एक दौर में फुटपाथ पर सोने वाला शख्स आज बॉलीवुड का सुपरस्टार है। इतना ही नहीं इस एक्टर को कुत्तों से बेहद प्यार है और यही वजह है कि 116 कुत्तों के लिए ये मसीहा बने और अपनी करोड़ों की प्रॉपर्टी कुर्बान कर दी।
जब देशभर में आवारा कुत्तों को लेकर बहस तेज है, कोर्ट के आदेश सुर्खियों में हैं और लोग पक्ष-विपक्ष में अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं, ऐसे समय में एक सच्ची और अनोखी कहानी सामने आती है—जो चौंकाती भी है और दिल को छू भी जाती है। यह कहानी किसी आम इंसान की नहीं, बल्कि बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की है।
मिथुन दा ने अपने सबसे करीबी साथियों—कुत्तों—के लिए वह कर दिखाया जो शायद लोग अपने परिवार के लिए भी न कर पाएं। एक सच्चे डॉग लवर के रूप में उन्होंने 100 से ज्यादा कुत्तों को बेहतर जिंदगी देने का संकल्प लिया और उनके लिए मसीहा बन गए।
कुत्ते नहीं, परिवार हैं मिथुन के लिए
मिथुन चक्रवर्ती न सिर्फ पर्दे पर, बल्कि असल जिंदगी में भी हीरो हैं। उन्हें जानवरों, खासकर कुत्तों से बेहद गहरा लगाव है। इसी लगाव के चलते उन्होंने 116 कुत्तों के लिए मड आइलैंड में करीब 45 करोड़ रुपये का आलीशान फार्महाउस बनवाया। इसकी खासियत सिर्फ इसकी कीमत नहीं, बल्कि यह है कि वहां हर कुत्ते के लिए अलग कमरा है—एयर कंडीशनर से लेकर कस्टम मेड बिस्तर तक की सुविधाओं के साथ। उनकी देखभाल के लिए एक पूरी टीम तैनात है, जो समय पर खाना देती है, नहलाती-धुलाती है और रोज़ उन्हें टहलाने भी ले जाती है।
बहू मदालसा का खुलासा
मिथुन की बहू और अभिनेत्री मदालसा शर्मा ने 2023 में एक इंटरव्यू में बताया था,
“मेरे सास-ससुर को कुत्तों से बेहद प्यार है। पहले हम ऊटी और कोयंबटूर में रहते थे, वहां भी दर्जनों कुत्ते हमारे साथ थे। अब मुंबई में भी हमारे पास 16 अलग-अलग नस्लों के कुत्ते हैं। उनके रहने के लिए अलग सेक्शन है, जिसमें हर जरूरत का ध्यान रखा जाता है।”
मदालसा ने कहा कि कुत्तों की देखभाल केवल जिम्मेदारी नहीं, बल्कि दिल से जुड़ा रिश्ता है—जिसमें खाना खिलाना, डॉक्टर को दिखाना और प्यार देना शामिल है, और जब आप जानवरों से सच्चा प्यार करते हैं तो यह जिम्मेदारी खुशी में बदल जाती है।
फुटपाथ से फार्महाउस तक का सफर
मिथुन चक्रवर्ती की जिंदगी किसी फिल्म की स्क्रिप्ट जैसी है—संघर्ष, भूख, गरीबी, चमक-धमक और अंत में कामयाबी। एक दौर था जब वह फुटपाथ पर सोते थे और कई दिन भूखे रहते थे। इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था,
“कभी-कभी तो सिर्फ यही सोचकर सो जाता था कि कल खाने को कुछ मिलेगा या नहीं।”
आज वही मिथुन चक्रवर्ती 400 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं—मैसूर में 18 बंगले, मसीगुडी में 16 लक्जरी कॉटेज, ऊटी और मैसूर में होटल्स, और मड आइलैंड का आलीशान बंगला—जो उनकी मेहनत, लगन और बड़े दिल का प्रमाण है।