Rudraprayag: बारिश बनी आफत, मलबा और भूस्खलन से कई मार्ग बंद!

Rudraprayag: जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार, देर रात से हो रही भारी बारिश के चलते रुद्रप्रयाग जिले में हालात बिगड़ गए हैं। गौरीकुंड घोड़ा पड़ाव के ऊपर चट्टान टूटने से केदारनाथ यात्रा का पैदल मार्ग बाधित हो गया है, जिससे यात्रियों को फिलहाल आगे बढ़ने से रोक दिया गया है।

अगस्त्यमुनि क्षेत्र के विजयनगर में सड़क पर पानी भरने से कई घरों में पानी घुस गया है, जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। वहीं, विकास खंड अगस्त्यमुनि की ग्राम सभा रुमसी में भारी वर्षा के कारण आवासीय मकानों पर खतरा मंडरा रहा है।

ग्राम सभा चमेली के बगड़ धार तोक में दो मकान बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जबकि सौड़ी गदेरे में भूमि कटाव के चलते आसपास के घरों को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए संबंधित विभागों को तत्काल सूचित कर दिया गया है। जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमें मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है।

यह भी पढ़े…रुद्रप्रयाग: तेज रफ्तार बस ने पुलिस ASI को रौंदा, मौके पर हुई मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here