15 साल पुरानी गाड़ी को स्क्रैप करें, पाएं छूट और बेनिफिट्स

मुजफ्फरपुर: 15 वर्ष से अधिक पुराने वाहनों को स्क्रैप कराने पर अब वाहन मालिकों को मोटर वाहन टैक्स और जुर्माने में बड़ी राहत दी जा रही है। परिवहन विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, ऐसे वाहन मालिक जो 31 मार्च 2026 तक अपने पुराने वाहन स्क्रैप कराते हैं, उन्हें लंबित टैक्स और अर्थदंड में छूट दी जाएगी। यह कदम राज्य सरकार द्वारा वाहन स्क्रैपिंग नीति को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उठाया गया है, जिससे सड़क सुरक्षा बढ़ेगी और प्रदूषण कम करने में मदद मिलेगी।

🔧 किन पर मिलेगा फायदा?
राज्य सरकार के आदेश के अनुसार, यह छूट गैर-परिवहन (निजी) और परिवहन (व्यावसायिक) दोनों श्रेणियों के वाहनों पर लागू होगी।

💰 कितनी मिलेगी छूट?
मोटर वाहन टैक्स, हरित टैक्स व सड़क सुरक्षा उपकरण शुल्क में:
👉 90% तक की छूट

लंबित जुर्माने (अर्थदंड) में:
👉 100% तक की छूट

पंजीकरण, फिटनेस व अन्य अतिरिक्त फीस में:
👉 90% टैक्स में और 100% अतिरिक्त शुल्क में छूट

📅 अंतिम तारीख: 31 मार्च 2026
इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए वाहन मालिकों को 31 मार्च 2026 से पहले अपने वाहन स्क्रैप कराने होंगे। इससे हजारों वाहन मालिकों को वित्तीय राहत मिलेगी और उन्हें नया वाहन खरीदने में भी सुविधा होगी।

 

यह भी पढ़े 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here