देहरादून: देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने सोमवार शाम पुलिस लाइन में जनपद भर के राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की। यह मैराथन बैठक देर रात तक चली, जिसमें आगामी कांवड़ मेले और पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।
कांवड़ मेला और चुनाव पर फोकस
एसएसपी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कांवड़ मेला शुरू होने से पहले ही सुरक्षा के सभी इंतजाम पुख्ता कर लिए जाएं। यात्रियों के वाहनों की पार्किंग, ट्रैफिक प्लान और संभावित संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बल की तैनाती सुनिश्चित हो।
साथ ही पंचायत चुनावों के मद्देनजर सभी मतदेय स्थलों का भौतिक निरीक्षण कर अराजक तत्वों की पहचान और निरोधात्मक कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए।
अपराधों की समीक्षा और सख्त चेतावनी
मीटिंग में जिले के अलग-अलग थानों में दर्ज अपराधों की विस्तृत समीक्षा की गई। जिन थाना प्रभारियों ने नकबजनी, चोरी, लूट या वाहन चोरी के मामलों में बेहतर अनावरण किया, उनकी पीठ थपथपाई गई। वहीं, लापरवाह थाना प्रभारियों को सुधार के निर्देश के साथ चेतावनी भी दी गई।
-
नकबजनी और लूट: कैंट, राजपुर, नेहरू कॉलोनी, रायवाला, डालनवाला सहित कई थानों द्वारा मामलों का शत-प्रतिशत अनावरण किया गया।
-
वाहन चोरी: कालसी, सेलाकुई, डोईवाला जैसे थानों का प्रदर्शन सराहनीय रहा, जबकि कोतवाली और पटेलनगर को अनावरण की गति बढ़ाने के निर्देश दिए गए।
-
चोरी के मामले: पटेलनगर, क्लेमेंटटाउन, सहसपुर आदि थानों ने बेहतरीन काम किया, जबकि कुछ थानों को सुधार की सख्त हिदायत दी गई।