देहरादून में 16वें वित्त आयोग की बैठक, उत्तराखंड की प्रति व्यक्ति आय में 11.33% की रिकॉर्ड वृद्धि…..

16TH FINANCE COMMISSION MEETINGदेहरादून : देहरादून में आज 16वें वित्त आयोग की अहम बैठक हुई, जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड की वित्तीय प्रगति और चुनौतियों को लेकर राज्य का पक्ष मजबूती से रखा।

रिपोर्टर स्क्रिप्ट:
सीएम धामी ने आयोग को जानकारी दी कि प्रदेश की बेरोजगारी दर में 4.4 प्रतिशत की ऐतिहासिक कमी आई है। साथ ही राज्य ने प्रति व्यक्ति आय में 11.33% की वृद्धि दर्ज की है, जो कि राष्ट्रीय औसत से अधिक है।

बैठक के बाद वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया ने उत्तराखंड की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि राज्य हर क्षेत्र में तेजी से विकास कर रहा है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड की प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय औसत से ऊपर है और सरकार राजस्व संग्रह बढ़ाने के लिए सजग है।

पनगढ़िया ने यह भी कहा कि उत्तराखंड जैसी विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाले पर्वतीय राज्यों की चुनौतियों को आयोग गंभीरता से देख रहा है, और इनके समाधान के लिए व्यापक विचार-विमर्श किया जाएगा।

उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार वित्तीय चुनौतियों के प्रति जागरूक है और संतुलित राजकोषीय व्यवस्था बनाए हुए है। आयोग ने संकेत दिया कि राज्य की आय बढ़ाने की संभावना प्रबल है और सरकार इसके लिए प्रयासरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here