देहरादून में शराब पार्टी के दौरान युवक की गोली लगने से मौत, आरोपी दोस्त फरार…

देहरादून  : देहरादून के पटेल नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मेहुवाला इलाके में एक शराब पार्टी के दौरान हुई एक लापरवाही भरी घटना में एक युवक की जान चली गई। जानकारी के अनुसार, मेहुवाला माफी निवासी अमन ने रविवार रात अपने घर की छत पर चार दोस्तों को शराब पार्टी के लिए बुलाया था। पार्टी में गांधीग्राम निवासी 30 वर्षीय सागर भी शामिल था, जो डीजे का काम करता था।

पार्टी के दौरान अमन ने अपनी 32 बोर की पिस्टल टेबल पर रख दी और उसकी मैगजीन निकालकर पिस्टल से मजाकिया तौर पर छेड़खानी करने लगा। इस दौरान उसने यह नहीं देखा कि पिस्टल के चेंबर में पहले से एक राउंड मौजूद था। ट्रिगर दबते ही गोली चल गई और पास में बैठे सागर के सीने में जा लगी।

घटना के तुरंत बाद अफरातफरी मच गई। सागर को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद अमन और उसके अन्य दोस्त मौके से फरार हो गए।

कोतवाली पटेल नगर प्रभारी चंद्रभान सिंह के अनुसार, आरोपी अमन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या (सेक्शन 304) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश की जा रही है।

पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पिस्टल लाइसेंसी थी या नहीं। घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here