रुद्रपुर: सड़क पर दहशत फैलाने वाले दो बदमाश तमंचों के साथ गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी…

रुद्रपुर। कुंडा थाना क्षेत्र में देहरादून से लखीमपुर सड़क मार्ग पर वाहन संचालन को लेकर एकछत्र अधिकार जमाने के लिए बस और बोलेरो में तोड़फोड़, सवारियों को धमकाने और हवाई फायरिंग करने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो तमंचे बरामद किए हैं, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश अभी जारी है।

19 मार्च को रुद्रपुर में एक पैसेंजर बस में कुछ बदमाशों द्वारा तोड़फोड़ की गई थी। इसके बाद 22/23 की रात को वही आरोपी कुंडा थाना क्षेत्र में दो वाहनों में सवार होकर नेशनल हाईवे-734 पर पहुंचे, जहां उन्होंने शैलेन्द्र उर्फ शीलू निवासी ग्राम पसौली थाना औरंगाबाद की बोलेरो में तोड़फोड़ की और दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की। आरोपियों ने वाहनों में सवार यात्रियों से गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।

मामले में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और करीब 150 सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। घटनास्थल की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) खंगालने के बाद फैसल, शाहिनूर निवासी शिवदयालपुर, सौरभ उर्फ टीनू निवासी ग्राम पतई भूड थाना हसनपुर, और फैसल उर्फ राजा निवासी ग्राम वेट थाना सिम्भावली के नाम सामने आए।

आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार लोकेशन बदल रहे थे। इस पर कुंडा थाना पुलिस ने कोर्ट से गैर जमानती वारंट और बीएनएसएस की धारा 84 के तहत कार्रवाई की।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गढ़मुक्तेश्वर निवासी सलमान और हापुड़ निवासी फैसल को दो तमंचों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here