माता वाला बाग विवाद थमता नहीं, अमित तोमर ने बचाने को निकाला शांति मार्च, दरबार साहिब प्रबंधन पर गंभीर आरोप…

देहरादून : माता वाला भाग मामला थमता नजर नहीं आ रहा है, मामले में जहां बीते रोज दरबार साहिब के अधिकारियों द्वारा अमित तोमर के खिलाफ मुकदमा किया गया। वही अमित तोमर ने आज कई लोगों के साथ माता वाला बाग बचाने के लिए शांति मार्च निकाला।

आरोप है कि माता वाला बाग को 2017 में पहले खुर्द बुर्द किया गया उसके बाद 2018 में बड़े पैमाने पर पेड़ काटे गए। तब भी पेड़ काटने के मामले को लेकर प्रदर्शन किया गया। और जब होली से दो-तीन दिन पहले फिर से दो पेड़ काटे गए उसके बाद भी मामले में आवाज उठाई गई लेकिन अब एक बार और प्रदर्शन किया गया। आप यह भी है कि माता वाले बैग में पहले हनुमान जी का मंदिर हुआ करता था जिसको पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया।

 

 

 

 

#MataWalaBagh #AmitTomar #PeaceMarch #TreeCutting #TempleDemolition

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here