हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चलाया स्वच्छता अभियान, बाणगंगा को पुनर्जीवित करने का लिया संकल्प

हरिद्वार : सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक बार फिर स्वच्छता अभियान की पहल करते हुए हरिद्वार के सुल्तानपुर स्थित पंचलेश्वर मंदिर के पास सफाई अभियान चलाया। इस अभियान में उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय निवासियों के साथ मिलकर भाग लिया। सांसद स्वयं नदी में उतरकर झाड़ियों और गंदगी को हटाते नज़र आए।

यह अभियान बाणगंगा नदी को पुनर्जीवित करने की दिशा में उनके द्वारा चलाए जा रहे व्यापक प्रयासों का हिस्सा है। त्रिवेंद्र सिंह रावत हरिद्वार से शुक्रताल तक बहने वाली इस ऐतिहासिक नदी को स्वच्छ और जीवंत बनाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं।

सांसद रावत ने कहा कि यह केवल एक सफाई अभियान नहीं है, बल्कि एक जनभागीदारी का आंदोलन है। वह स्वयं गांव-गांव जाकर लोगों को इस मुहिम से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं ताकि अधिक से अधिक लोग इसमें सक्रिय भागीदारी निभा सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here