उत्तराखंड में पर्यावरणीय पहलुओं पर हो रही गंभीर चर्चा, मुख्यमंत्री धामी से मिले इकोलॉजी विशेषज्ञ…

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से रविवार को मुख्यमंत्री आवास में हेस्को के संस्थापक पद्मभूषण डॉ. अनिल प्रकाश जोशी, इंफोसिस ग्लोबल (सस्टेनेबिलिटी और डिज़ाइन व्यवसाय) के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ. कोरे ग्लिकमैन एवं कॉरपोरेट जगत के अमित भाटिया ने मुलाकात की और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

डॉ. कोरे ग्लिकमैन, जो ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के विजिटिंग प्रोफेसर भी हैं, ने उत्तराखंड राज्य में सर्वप्रथम ग्रॉस एनवायरनमेंट प्रोडक्ट (जी.ई.पी) की व्यवस्था लागू करने और पर्यावरणीय पहलुओं पर गंभीरता से कार्य करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि जल्द ही पिट्सबर्ग, अमेरिका में एक वैश्विक सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है, जिसमें जी.ई.पी और इकोलॉजी और इकोनॉमी के संतुलन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। इस सम्मेलन के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को निमंत्रण भी दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड राज्य विकास और पर्यावरण में संतुलन बनाकर कार्य कर रहा है। उन्होंने जल संरक्षण और वन संपदाओं के संरक्षण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी और कहा कि राज्य विभिन्न पहलुओं पर कार्य कर रहा है जो इकोलॉजी और इकोनॉमी के बीच संतुलन बनाए रखते हैं।

इस अवसर पर डॉ. शिवम जोशी भी उपस्थित थे।

#PushkarSinghDhami #EnvironmentalBalance #GEPUttarakhand #CoreGlikman #Sustainability

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here