उधम सिंह नगर/रुद्रपुर – नानकमत्ता पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, इन दोनों बदमाशों से लूट की ज्वैलरी, दो तमंचे और कारतूस बरामद किए गए हैं। इस मामले में और भी बदमाशों के नाम सामने आए हैं, जिनकी तलाश जारी है।
घटना 9 फरवरी की रात की है, जब नानकमत्ता निवासी रईस अहमद ने थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि तीन अज्ञात बदमाशों ने उनके घर में घुसकर हथियारों के बल पर ज्वैलरी और नकदी लूट ली। इसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया और संदिग्धों की पहचान शुरू की।
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया और दो संदिग्ध युवक बाइक से आते हुए देखे गए। जैसे ही पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश घायल हो गए।
आरोपियों की पहचान अली जमा (शाहजहांपुर) और जुबेर (बरेली) के रूप में हुई है। इन दोनों के खिलाफ उत्तर प्रदेश में लूट, हत्या और चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल दोनों आरोपियों को इलाज के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा।
पुलिस ने इन बदमाशों से लूट की ज्वैलरी, दो तमंचे और कारतूस भी बरामद किए हैं। आरोपियों ने खुलासा किया कि लूट में कुछ और लोग शामिल थे, जिनकी पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है।
#NanakmattaPolice #LootGangArrested #CrimeAlert #RudrapurPolice #UPCrime #PoliceEncounter #JewelryLoot #IllegalFirearms #Nanakmatta #BadaAction #CrimeNews