पत्रकार मंजुल माजिला का निधन, मुख्यमंत्री धामी और सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने जताया दुःख !

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वरिष्ठ पत्रकार मंजुल माजिला के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि माजिला के निधन से पत्रकारिता जगत ने एक सशक्त और समर्पित व्यक्तित्व खो दिया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए शोकाकुल परिवारजनों को धैर्य और संबल प्रदान करने की कामना की है।

महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने भी व्यक्त किया शोक

महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने भी वरिष्ठ पत्रकार मंजुल माजिला के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिवार को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की है। तिवारी ने कहा कि माजिला की पत्रकारिता में अपनी सटीकता और समर्पण से एक खास पहचान थी, जो हमेशा याद रखी जाएगी।

विज़न 2020 की ओर से श्रद्धांजलि और संवेदनाएं

विज़न 2020 परिवार ने वरिष्ठ पत्रकार मंजुल माजिला के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। विज़न 2020 परिवार दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करता है। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं, और हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि वे उन्हें इस दुख के समय में शक्ति और साहस प्रदान करें। उनके कार्यों और विचारों का असर हमेशा समाज पर रहेगा, और उनका योगदान सदैव याद रखा जाएगा।

 

 

 

 

 

#ChiefMinister, #SeniorJournalist, #Condolences, #BanshidharTiwari, #MortalLoss

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here