चंपावत – चंपावत जिले के टनकपुर में हर वर्ष होली पर्व के अगले दिन से शुरू होने वाले मां पूर्णागिरि मेले की तैयारियां अब प्रशासन द्वारा तेज कर दी गई हैं। जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने टनकपुर पहुंचकर तहसील सभागार में जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की और मेले की तैयारियों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस बार पूर्णागिरि मेला 15 मार्च से लेकर 15 जून तक तीन महीने तक चलेगा।
जिलाधिकारी नवनीत पांडे की अध्यक्षता में हुई बैठक में अधिकारियों को श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पार्किंग, पेयजल, स्वास्थ्य सेवाओं, यातायात, और सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य महत्वपूर्ण इंतजामों पर ध्यान देने के निर्देश दिए गए। मेला स्थल पर बिजली, पानी, सड़क, और यातायात संबंधी समस्याओं को तुरंत हल करने की बात कही गई।
स्वास्थ्य विभाग को एंबुलेंस और चिकित्सकों की तैनाती करने, ठुलीगाड़ और भैरव मंदिर में मेडिकल कैंप लगाने, पुलिस फोर्स की तैनाती और परिवहन निगम से बसों का संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा, दुकानदारों से रेट लिस्ट चस्पा करने और सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना भी बनाई गई है।
अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को मेला अधिकारी नियुक्त किया गया है और टनकपुर पूर्णागिरि में किए जाने वाले विकास कार्यों को शीघ्रता से पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
#PurnagiriMela2025 #Champawat #Tanakpur #Devotees #PublicSafety #MelaPreparation #Uttarakhand #PurnagiriTemple #HealthFacilities #TransportManagement #PublicWelfare #FestivalsInIndia