38वें राष्ट्रीय खेल में ताइक्वांडो के डीओसी पर लगे फिक्सिंग के आरोप, मेडल दिलाने के नाम पर पैसे लेने का मामला…

देहरादून – 38वें राष्ट्रीय खेल में ताइक्वांडो के डीओसी (प्रतियोगिता निदेशक) टी प्रवीण कुमार को फिक्सिंग के आरोपों के चलते हटा दिया गया है। आरोप है कि उन्होंने 10 स्पर्धाओं के परिणाम पहले ही तय कर दिए थे, और पदक दिलाने के नाम पर 3 से 1 लाख रुपये लिए थे। शिकायत मिलने के बाद, गेम्स टेक्निकल कंडक्ट कमेटी (जीटीसीसी) ने डीओसी टी प्रवीण कुमार को हटा कर एस दिनेश कुमार को नया निदेशक नियुक्त किया है।

यह फैसला पीएमसी समिति (प्रिवेंशन ऑफ मैनिपुलेशन ऑफ कंपटीशन) की सिफारिशों के बाद लिया गया। समिति ने सुझाव दिया है कि खेल से संबंधित तकनीकी अधिकारियों में बदलाव किया जाए, और कम से कम 50% अधिकारियों को अंतरराष्ट्रीय या राष्ट्रीय प्रमाणन वाले योग्य अफसरों से बदला जाए।

जीटीसीसी की अध्यक्ष सुनैना कुमारी ने कहा कि पूर्व प्रतियोगिता निदेशक के खिलाफ शिकायतें मिली हैं, और यह भी पाया गया कि उन्होंने कुछ राज्य संघों के पदाधिकारियों और चयन ट्रायल के लिए उपकरण विक्रेता को खेल के विशिष्ट स्वयंसेवक के रूप में नामित किया था।

भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष डॉ. पीटी उषा ने प्रतियोगिता निदेशक और कुछ तकनीकी अधिकारियों के खिलाफ जीटीसीसी के फैसले का समर्थन किया है। उन्होंने कहा, “यह चौंकाने वाला और दुखद है कि राष्ट्रीय खेलों के पदक कथित तौर पर प्रतियोगिता शुरू होने से पहले ही तय किए जा रहे थे।”

पीएमसी समिति में उत्तराखंड सरकार के प्रमुख सचिव आईएएस आरके सुधांशु, सेवानिवृत्त आईपीएस बीके सिन्हा, और जम्मू कश्मीर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुष्यंत शर्मा भी शामिल थे।

पीएमसी समिति की सिफारिशें:

  • प्रतियोगिता का पूरा वीडियो रिकॉर्ड किया जाए और फुटेज को संदर्भ के लिए सुरक्षित रखा जाए।
  • जीटीसीसी द्वारा नामित अधिकारियों की टीम पूरे समय आयोजन स्थल पर मौजूद रहे।

समिति ने ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के कुछ अधिकारियों पर भी आरोप लगाए हैं कि उन्होंने 16 में से 10 भार वर्गों के मैचों के परिणाम पहले ही तय कर लिए थे। यह भी बताया गया कि 3 लाख रुपये स्वर्ण पदक, 2 लाख रुपये रजत पदक और 1 लाख रुपये कांस्य पदक के लिए लिए गए थे।

ताइक्वांडो की कुल 26 प्रतियोगिताएं 4 से 8 फरवरी तक हल्द्वानी के मिलम हॉल में आयोजित की जा रही हैं।

सचिव ताइक्वांडो एसोसिएशन उत्तराखंड कमलेश तिवारी ने कहा कि “मुझे इस मामले की जानकारी नहीं है, यह राष्ट्रीय फेडरेशन का मामला है।”

खेल मंत्री उत्तराखंड रेखा आर्या ने कहा कि “मुझे इस पत्र की कोई जानकारी नहीं है, पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद ही कुछ कह सकती हूं।”

#NationalGames #Taekwondo #FixingAllegations #GTCCommittee #IOC #SportsIntegrity #PMCSuggestions #IndianSports #DilemmaInSports #DehradunNews #CompetitionDirector

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here