दिल्ली – दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी चुनावी प्रचार को तेज़ कर दिया है। बवाना क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी रविन्द्र कुमार के समर्थन में धामी ने जनता को संबोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने अपने प्रभावशाली भाषण से लोगों का दिल जीता और आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।
सीएम धामी ने अपने भाषण में कहा, “दिल्ली की जनता को विकास चाहिए, न कि झूठे वादे। पिछले कुछ वर्षों में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने केवल भ्रम फैलाया है, लेकिन भाजपा ने हमेशा अपने कार्यों से विश्वास कायम किया है।”
सीएम धामी की कार्यशैली की सराहना करते हुए भाजपा ने उन्हें पार्टी में लगातार बड़ी जिम्मेदारियां दी हैं। उनके नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल और मजबूत हुआ है।
#DhakadDhami #DelhiElection #Bawana #Bhajpa #RavindraKumar #CMDhami #AAPVsBJP #Congress #PoliticalSpeech #DelhiVidhansabhaElection