शादी समारोह जा रहे परिवार की कार में लगी आग, लोगों ने भागकर बचाई जान…

हरिद्वार/रूडकी – रुड़की में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे लोगों की कार अचानक आग का गोला बन गई। यह घटना रविवार दोपहर करीब दो बजे मुजफ्फरनगर के छपार निवासी कार चालक महबूब और उनके पांच साथी जब रुड़की आ रहे थे, तब हुई। मंगलौर के पास गंगनहर पटरी पर जैसे ही वे पहुंचे, कार के बोनट से धुआं निकलने लगा। चालक ने तत्परता दिखाते हुए कार रोक ली, लेकिन देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगीं।

इस दौरान, कार में बैठे सभी लोग तुरंत बाहर निकलकर भाग गए और उनकी जान बच गई। आग ने कार को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया और कुछ ही समय में वह आग का गोला बन गई। गंगनहर पटरी पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलते ही रुड़की दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और एक घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।

लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा ने बताया कि कार करीब 90 प्रतिशत जलकर खराब हो गई है। हालांकि, इस हादसे में किसी भी व्यक्ति को कोई जनहानि नहीं हुई। कार मालिक हारून निवासी चरथावल, जिला मुजफ्फरनगर को घटना के बारे में सूचित किया गया है।

#CarFire #RoorkeeIncident #HaridwarNews #FireRescue #RoadSafety #WeddingJourney

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here