नशा तस्करी पर रायपुर पुलिस का कड़ा प्रहार, दो इनामी नशा तस्करों को 3 किलो चरस के साथ किया गिरफ्तार…

देहरादून – थाना रायपुर पुलिस ने 2 इनामी चरस तस्करों को एफडी भवन रायपुर के पास से गिरफ्तार किया है। तस्करों के कब्जे से 3 किलो 335 ग्राम चरस बरामद की गई है, जिसकी कीमत 7 लाख रुपए है। दोनों तस्करों के खिलाफ पहले भी थाना रायपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है और पुलिस ने इन पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।

दरअसल, रायपुर पुलिस ने नशे के कारोबार में शामिल आरोपियों और नशे की गिरफ्त में आए व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एक विशेष टीम गठित की थी। इस टीम को कुछ नशा तस्करों के देहरादून में मादक पदार्थों की सप्लाई करने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद टीम ने थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान शुरू किया।

चेकिंग के दौरान एफडी भवन रायपुर के पास संदिग्ध वाहन को रोका गया। वाहन की तलाशी में नीरज कठैत और सौरभ चौहान के कब्जे से 3 किलो 335 ग्राम चरस बरामद हुई, जिसके बाद दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया।

इन तस्करों के 2 साथी धर्मराज धामी और आयुष रावत पहले ही 3 किलो 500 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार हो चुके हैं, लेकिन नीरज और सौरभ मौके से फरार हो गए थे। पुलिस लगातार इनकी तलाश कर रही थी। थाना रायपुर के प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि ये तस्कर लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल थे और पहाड़ी क्षेत्रों से चरस को एकत्रित कर देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार आदि स्थानों पर सप्लाई करते थे।

प्रदीप बिष्ट ने बताया कि तस्करों ने चरस बिक्री से प्राप्त पैसों से एक कार खरीदी थी, जिसका उपयोग वे सप्लाई के दौरान करते थे। पुलिस पूछताछ में कुछ अन्य नशा तस्करों के बारे में भी जानकारी मिली है, जिसके बाद कार्रवाई की जा रही है।

#Dehradun #CharasTerror #RaipurPolice #DrugBust #NDPSAct #RaipurCheck #NashaTaksari #CharasSmuggling #UttarakhandPolice #DrugFreeIndia

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here