38th National Games: उत्तराखंड के एथलीट्स के लिए निराशाजनक खबर, रेस वॉक इवेंट रद्द…

देहरादून – उत्तराखंड के खेल प्रेमियों के लिए 38वें राष्ट्रीय खेलों से पहले एक निराश करने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, 28 जनवरी से शुरू होने जा रहे इन खेलों के एथलेटिक्स इवेंट में रेस वॉक इवेंट को रद्द कर दिया गया है। यह वही रेस वॉक इवेंट है जिसमें उत्तराखंड का प्रदर्शन हमेशा ही शानदार रहा है। पिछले नेशनल गेम्स में इस इवेंट में उत्तराखंड के सूरज पंवार ने गोल्ड मेडल जीता था। इसके अलावा, गुजरात नेशनल गेम्स में भी उत्तराखंड के सूरज कुमार, मानसी नेगी और रेशमा ने पदक जीते थे।

पिछले वर्ष अगस्त में पेरिस ओलंपिक में भी उत्तराखंड के सूरज पंवार और परमजीत वॉक इस इवेंट में भाग लेने वाले थे। इसके अलावा अंकित ध्यानी ने 5000 मीटर दौड़ में ओलंपिक में भाग लिया था। इस इवेंट के रद्द होने से उत्तराखंड को बड़ा नुकसान होने की संभावना है, क्योंकि यह वही इवेंट था जिसमें उत्तराखंड के खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा मेडल जीतने की उम्मीद थी।

उत्तराखंड एथलेटिक एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप शर्मा ने बताया कि यह फैसला नेशनल एथलेटिक फेडरेशन द्वारा लिया गया है। उन्होंने कहा कि रेस वॉक को रद्द करने का कारण टॉप एथलीट्स का इंटरेस्ट कम होना बताया गया है। हालांकि, यह भी कहा कि उन्होंने लगातार फेडरेशन से इस मुद्दे पर बातचीत की है, लेकिन इसके बावजूद इवेंट को रद्द कर दिया गया है।

उत्तराखंड में हो रहे इस महत्वपूर्ण आयोजन में रेस वॉक के रद्द होने से खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में निराशा का माहौल है। उत्तराखंड के गोल्ड मेडलिस्ट सूरज पंवार, मानसी नेगी और परमजीत इस इवेंट के लिए काफी उत्साहित थे, लेकिन अब यह रद्द हो गया है।

#Uttarakhand #NationalGames #RaceWalkCancelled #SurajPawar #MansiNegi #Athletics #SportsNews #UttarakhandAthletes #NationalGames2025

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here