देहरादून – आज राजभवन में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. रवि दत्त गोदियाल और आयोग के अन्य सदस्य राज्यपाल गुरमीत सिंह से मिले और आयोग का 23वां वार्षिक प्रतिवेदन सौंपा। इस अवसर पर राज्यपाल ने आयोग के कार्यों की सराहना करते हुए प्रदेश के प्रशासनिक तंत्र को मजबूत बनाने में इसके योगदान को महत्वपूर्ण बताया।
लोक सेवा आयोग ने अपनी कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी और आधुनिक बनाने के लिए तकनीकी और डिजिटल नवाचारों को अपनाने की आवश्यकता जताई। इसके साथ ही, आयोग ने चयन प्रक्रियाओं में पारदर्शिता, निष्पक्षता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।
राज्यपाल ने आयोग के प्रयासों को सराहा और इसके भविष्य में और भी प्रगति की कामना की।
#GovernorGurmeetSingh #UttarakhandPublicServiceCommission #AnnualReport #Transparency #DigitalInnovation #AdministrativeStrength #RaviDattGodiyal