सहारनपुर रोड पर मारपीट का वीडियो वायरल, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार…..

देहरादून : नगर कोतवाली क्षेत्र के सहारनपुर रोड पर गुरुवार को एक युवक की सड़क पर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस घटना का संज्ञान लेते हुए नगर कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके द्वारा इस्तेमाल किए गए ऑटो वाहन को भी सीज कर दिया है।

वायरल वीडियो में तीन युवक एक मोटरसाइकिल सवार युवक के साथ बीच सड़क पर बुरी तरह मारपीट करते नजर आ रहे हैं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर रात भर वायरल होने के बाद एसएसपी ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने मुखबिरों को सक्रिय किया और वीडियो में दिख रहे आरोपियों की पहचान की। इसके बाद पुलिस ने पिन्दर सिंह, करण सिंह और प्रशांत को गिरफ्तार कर लिया।

नगर कोतवाली प्रभारी चंद्रभान सिंह ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया, “तीनों आरोपी अपने ऑटो में सहारनपुर चौक से निरंजनपुर मंडी की ओर जा रहे थे। इस दौरान एक मोटरसाइकिल ने हल्की सी टक्कर मार दी। इस पर तीनों युवकों ने बाइक सवार की बुरी तरह पिटाई कर दी। मारपीट के दौरान घटना का वीडियो बना लिया गया था, जिसके आधार पर हमने आरोपियों को गिरफ्तार किया।”

पुलिस की यह कार्रवाई शहर में बढ़ती अपराधिक घटनाओं को लेकर एक महत्वपूर्ण संदेश देती है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे इस तरह की घटनाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सजग रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here