एसटीएफ के हाथ लगी बड़ी सफलता, अन्तर्राष्ट्रीय ड्रग तस्कर को नेपाल बार्डर से किया गिरफ्तार।

देहरादून – एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) पुलिस ने एक अन्तर्राष्ट्रीय ड्रग तस्कर को नेपाल बार्डर से गिरफ्तार किया है। आरोपी एक दशक से पुलिस की गिरफ्त से बाहर था और उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। एसटीएफ की पूछताछ में कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, जिससे बड़ी ड्रग डीलरों के बारे में जानकारियां मिली हैं।

एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि साल 2013 में 12 दिसम्बर को नैनीताल से आरोपी प्रदीप पुत्र सुखीराम (हरियाणा) और रवीन्द्र सिंह पुत्र बादल सिंह (दिल्ली) को 6.610 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट से जमानत मिलने के बाद रविन्द्र सिंह न्यायालय में पेश नहीं हुआ, जिससे उसकी गिरफ्तारी के आदेश जारी किए गए थे।

50 हजार का इनाम था घोषित
आरोपी रविन्द्र पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित किया था। जांच में यह जानकारी सामने आई कि रविन्द्र नेपाल में अपना मकान बना कर रह रहा था और वहीं से उत्तर प्रदेश के कानपुर, आगरा, उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर और दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में ड्रग्स की सप्लाई कर रहा था। पुलिस ने उसे मोतीहारी से गिरफ्तार किया है।

बड़े ड्रग पेडलरों की गिरफ्तारी हो सकती है जल्द
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने एक बड़ा ड्रग नेटवर्क तैयार किया था, जिसके माध्यम से वह उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में चरस सप्लाई कर रहा था। एसटीएफ को पूछताछ के दौरान कई ड्रग तस्करों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। माना जा रहा है कि जल्द ही बड़े ड्रग पेडलरों की गिरफ्तारी हो सकती है।

#STF #InternationalDrugDealer #NepalBorder #DrugSmuggler #CrimeNews #India #DrugTrafficking #DrugNetwork #Kanpur #Agra #Uttarakhand #Delhi #Haryana #PoliceArrest #Underworld #DrugCartels

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here