हरिद्वार/रुड़की – हरिद्वार के भगवानपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और बाइक सवार बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस की जवाबी फायरिंग से बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने उसे पकड़कर रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
यह घटना उस वक्त की है जब पुलिस टीम हसनपुर डाडा जलालपुर गांव के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार ने पुलिस टीम को देखकर भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाश को घेर लिया और आत्मसमर्पण करने का आदेश दिया। हालांकि, बदमाश ने फिर से पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस की जवाबी गोली लगने से बदमाश के दाहिने पैर में चोट आई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
बदमाश की पहचान इस्तेकार उर्फ अमरूद उर्फ लौटा के रूप में हुई है। वह सिकरौडा थाना भगवानपुर का निवासी है और गौकशी और चोरी जैसे गंभीर अपराधों में संलिप्त था। उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा में कई मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा, वह 10 हजार रुपये के इनामी अपराधी भी है।
पुलिस ने मौके से बदमाश की मोटरसाइकिल, एक तमंचा और गोलियों के खोखे बरामद किए हैं।
#Roorkee #PoliceEncounter #BikeSwarCriminal #Haridwar #Crime #UttarPradesh #Uttarakhand #Harayana #IllegalFirearm #PoliceAction