मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुना प्रधानमंत्री मोदी की ‘मन की बात’ का 117वां संस्करण।

देहरादून – आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित अपने कैंप कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ का 117वां संस्करण सुना। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कई महत्वपूर्ण विषयों पर अपनी बातें साझा की, जिनमें भारत के संविधान, प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ, और डिजिटल माध्यमों से श्रद्धालुओं के लिए किए गए प्रयासों का जिक्र किया।

प्रधानमंत्री ने एनिमेशन, फिल्म और मनोरंजन जगत से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की और बताया कि कैसे आज हमारा देश ‘आर्ट’ से लेकर ‘आयुर्वेद’, ‘लैंग्वेज’ से लेकर ‘म्यूजिक’ तक वैश्विक स्तर पर छा रहा है। उन्होंने बस्तर में आयोजित ओलंपिक खेलों का भी उल्लेख किया और देशवासियों से #खेलेगाभारतजीतेगाभारत का प्रयोग करने की अपील की।

मुख्यमंत्री धामी ने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि वे प्रदेश में होने वाले राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने हेतु इस हैशटैग का उपयोग करें और देश के खेल क्षेत्र को और भी प्रगति की ओर बढ़ने में अपना योगदान दें।

#MannKiBaat #PrimeMinisterModi #PushkarSinghDhami #KhelegaBharatJeetegaBharat #NationalGames #India #Inspiration #Constitution #PrayagrajKumbh #ArtAndCulture #Ayurveda #OlympicGames #DigitalIndia #SportsEncouragement #GlobalRecognition #IndianMusic #IndianLanguages #EntertainmentIndustry

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here