देहरादून – भारतीय क्रिकेट के पूर्व बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा के खिलाफ एक बड़ी खबर सामने आई है। 39 वर्षीय उथप्पा पर प्रोविडेंट फंड (पीएफ) घोटाले का आरोप लगा है, जिसके तहत उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया गया है। यह वारंट क्षेत्रीय पीएफ आयुक्त सदाक्षरी गोपाल रेड्डी द्वारा जारी किया गया, और पुलकेशिनगर पुलिस को उथप्पा के खिलाफ जरूरी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
रॉबिन उथप्पा जिस कंपनी का प्रबंधन कर रहे थे, वह ‘सेंचुरीज लाइफस्टाइल ब्रांड प्राइवेट लिमिटेड’ है। उन पर आरोप है कि उन्होंने कंपनी के कर्मचारियों से उनके वेतन से प्रोविडेंट फंड की कटौती की, लेकिन वह राशि कर्मचारियों के पीएफ खातों में जमा नहीं की। इस गबन की कुल राशि लगभग 23 लाख रुपये बताई जा रही है।
हालांकि, 4 दिसंबर को पीएफ आयुक्त ने पुलकेशिनगर पुलिस को एक पत्र लिखा था, जिसमें रॉबिन उथप्पा के खिलाफ वारंट जारी करने और उनकी गिरफ्तारी की बात कही गई थी, लेकिन पुलिस ने यह वारंट वापस भेजते हुए बताया कि उथप्पा ने कथित तौर पर अपना निवास स्थान बदल लिया है। इसके बाद अब तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
इस मामले को लेकर अब पुलिस सख्त कदम उठा सकती है, और रॉबिन उथप्पा के खिलाफ कार्रवाई की संभावना है।
#RobinUthappa #PFScam #ProvidentFund #FraudCase #PoliceAction #ArrestWarrant #CricketNews #IndianCricketer #LegalAction