देहरादून – उत्तराखंड में ताजा बर्फबारी के बाद भले ही मौसम साफ हो गया हो, लेकिन दिन में चटक धूप खिलने के बावजूद रात के समय सर्दी का असर बढ़ गया है। रात के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज होने के कारण ठंड से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस सप्ताह तापमान में और गिरावट हो सकती है, जिससे रातें और भी सर्द होंगी।
राजधानी देहरादून में एक दिसंबर से अब तक न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे ही बना हुआ है, और पिछले चार दिनों से यह तापमान 5 डिग्री से भी नीचे रह रहा है। इस कारण दिन की तुलना में रात में ठंड का असर अधिक महसूस हो रहा है। रविवार को दून का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री बढ़कर 22.3 डिग्री रहा, जबकि रात का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री गिरकर 4.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। यह स्थिति प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी देखी गई।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि 19 दिसंबर तक प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन अगले दो दिनों में कोहरे के छाने की संभावना जताई जा रही है। इसके बाद शीतलहर का प्रकोप बढ़ने की चेतावनी दी गई है, जिससे ठंड और भी बढ़ सकती है।
#UttarakhandWeather #ColdWave #Dehradun #TemperatureDrop #WeatherAlert #HillyRegions #WinterChill #FogWarning #Snowfall #ColdNights