देहरादून के अलकनंदा एन्क्लेव में ओएनजीसी के पूर्व इंजीनियर की क्रूर हत्या, जांच में जुटी पुलिस।

0
24

देहरादून – देहरादून के जीएमएस रोड स्थित अलकनंदा एन्क्लेव में एक 76 वर्षीय बुजुर्ग अशोक कुमार गर्ग की हत्या का मामला सामने आया है। अशोक कुमार गर्ग, जो कि ओएनजीसी के सेवानिवृत्त इंजीनियर थे, अकेले रहते थे। सोमवार रात करीब आठ बजे पुलिस को उनके घर के बाथरूम से कराहने की आवाजें आईं, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें घायल अवस्था में पाया।

पुलिस के मुताबिक, बुजुर्ग के शरीर पर गहरे घाव थे, विशेष रूप से उनके छाती और पेट में कई वार किए गए थे, जिससे यह स्पष्ट होता है कि यह हमला बहुत ही क्रूर था। पेट के घावों से उनकी आंतें बाहर आ गईं, जो दर्शाता है कि हत्यारे को गुस्सा बहुत अधिक था।

अशोक कुमार गर्ग का मकान 25 अलकनंदा एन्क्लेव में था, और वे 1995 से यहां रह रहे थे। उनकी पत्नी का निधन हो चुका था और वे अब अकेले रहते थे। पड़ोसियों के अनुसार, गर्ग बहुत ही मिलनसार और हर किसी से अच्छे रिश्ते रखते थे। उनके घर में अक्सर होम डिलीवरी करने वाले लोग आते थे, जिसके कारण पुलिस को शक है कि यह हत्या किसी परिचित व्यक्ति ने की हो सकती है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है और कुछ साक्ष्य मिले हैं, जिनसे इस हत्या के कारणों का पता चल सकता है। उनके घर से दवाइयों के पैकेट भी मिले हैं, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि वे स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे। पुलिस जल्द ही इस मामले में महत्वपूर्ण सुराग प्राप्त करने की उम्मीद कर रही है।

#Dehradun #MurderCase #AshokKumarGarg #ONGC #PoliceInvestigation #Crime

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here