भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष का आज उत्तराखंड दौरा, निकाय चुनाव की तैयारियों का लेंगे जायजा।

देहरादून – भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष शुक्रवार को उत्तराखंड में आगामी निकाय चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए देहरादून पहुंचेंगे। वह प्रदेश में रहकर चुनावी रणनीतियों पर समीक्षा करेंगे। इस दौरान वह प्रदेश की टीमों के साथ बैठकें करेंगे और प्रदेश के नेताओं से निकाय चुनाव से संबंधित चर्चाएं भी करेंगे।

प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी के अनुसार, संतोष शुक्रवार को दोपहर 3:30 बजे पार्टी मुख्यालय पहुंचेंगे। वहां वह सबसे पहले सभी जिला प्रभारियों, सह प्रभारियों और नगर निगम चुनाव प्रभारियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक में चुनावी रणनीति और तैयारियों पर चर्चा की जाएगी और जरूरी निर्देश दिए जाएंगे। इसके बाद शाम 7:30 से 9:00 बजे के बीच एक अन्य महत्वपूर्ण प्रदेश टोली बैठक होगी, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार समेत अन्य प्रदेश महामंत्री भी मौजूद रहेंगे।

निकायों में पर्यवेक्षक टीमों का भेजना शुरू होगा

कोठारी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर निकाय चुनावों के प्रभारी नियुक्त कर दिए गए हैं। बहुत जल्द पार्टी पर्यवेक्षक टीमों को निगमों, नगरपालिकाओं और नगर पंचायतों में भेजेगी। ये टीमें स्थानीय वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ संभावित प्रत्याशियों पर चर्चा करेंगी और जमीनी सर्वे के आधार पर रिपोर्ट तैयार करेंगी। जैसे ही सरकार की तरफ से आरक्षण को लेकर स्थिति स्पष्ट होगी, पार्टी अपने उम्मीदवार चयन प्रक्रिया को अंतिम रूप देना शुरू कर देगी।

#ElectionPreparation #BLSantosh #MunicipalElections #Uttarakhand #BJP #PartyStrategy #ObserverTeams #ElectionSurvey #AdityaKothari #MahendraBhatt #DushyantGautam

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here