उत्तरकाशी में मस्जिद विवाद को लेकर देवभूमि विचार मंच की आज महापंचायत, पुलिस ने किए सुरक्षा के कड़े इंतजाम।

0
31

उत्तरकाशी – रामलीला मैदान में आज देवभूमि विचार मंच द्वारा मस्जिद के खिलाफ महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। इस महापंचायत में हिंदूवादी नेता और हैदराबाद के विधायक टी राजा भी शामिल होंगे। आयोजकों द्वारा महापंचायत के लिए सुरक्षा व्यवस्था और यातायात प्रबंधन की पूरी तैयारी की गई है, और पुलिस प्रशासन ने शहर को 7 जोन और 15 सेक्टर में बांटकर यातायात डायवर्ट किया है। साथ ही, फ्लैग मार्च भी निकाला गया।

बीते चार महीनों से मस्जिद विवाद में कोई ठोस समाधान नहीं निकल पाया है। 24 अक्टूबर को हुए जनाक्रोश रैली में पथराव और लाठीचार्ज की घटना ने स्थिति को और गर्मा दिया था, जिसमें 9 पुलिसकर्मी समेत कुल 27 लोग घायल हुए थे। इसके बाद अब विश्व हिंदू परिषद के आह्वान पर देवभूमि विचार मंच द्वारा यह महापंचायत आयोजित की जा रही है। प्रशासन ने इसे शर्तों के साथ अनुमति दी है और आयोजकों ने शनिवार से मंच तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी।

मंच के संयोजक कीर्ति सिंह ने बताया कि इस महापंचायत में हिंदूवादी नेता टी राजा, स्वामी दर्शन भारती, और विहिप तथा बजरंग दल के बड़े नेता भी शामिल होंगे। महापंचायत को लेकर पुलिस प्रशासन ने पूरी सुरक्षा व्यवस्था तैयार की है। नव नियुक्त एसपी सरिता डोबाल ने ज्ञानसू पुलिस लाइन में अधिकारियों को ब्रीफ करते हुए सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की।

महापंचायत के दौरान ड्रोन और वीडियोग्राफी कैमरों से निगरानी की जाएगी। पुलिस ने पहले भी जनाक्रोश रैली में ड्रोन कैमरों के माध्यम से पथराव करने वालों का पता लगाने में सफलता पाई थी।

इसके अलावा, टिहरी से एएसपी जेआर जोशी समेत अतिरिक्त पुलिस बल उत्तरकाशी भेजे गए हैं। इन अतिरिक्त बलों में 4 सीओ, 9 इंस्पेक्टर, 5 सब-इंस्पेक्टर, 9 सहायक सब इंस्पेक्टर, और दो पीएसी कंपनियां शामिल हैं।

टी राजा कौन हैं?
टी राजा, जो वर्तमान में हैदराबाद के विधायक हैं, अपनी तल्ख धार्मिक टिप्पणियों के कारण अक्सर विवादों में रहते हैं। उनके खिलाफ कई विवादास्पद टिप्पणियों से संबंधित मामले लंबित हैं।

एसपी उत्तरकाशी सरिता डोबाल ने बताया कि महापंचायत के दौरान शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए गए हैं।

#Mahapanchayat #DevbhoomiVicharManch #MasjidVivaad #TRaja #VHP #BajrangDal #PoliceSecurity #TrafficManagement #RamLeelaMaidan #Uttarkashi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here