मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देखी द साबरमती रिपोर्ट, कहा गोधरा कांड के सच को उजागर करती है ये फिल्म।

देहरादून – आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में फिल्म अभिनेता विक्रांत मैसी, मंत्रीयों, विधायकों, पूर्व सैनिकों और कार्यकर्ताओं के साथ फिल्म द साबरमती रिपोर्ट देखी। यह फिल्म 2002 में गोधरा (गुजरात) में साबरमती एक्सप्रेस पर हुई अमानवीय और दुःखद घटना के पीछे की सच्चाई को उजागर करती है। फिल्म ने इस घटना के ऐतिहासिक तथ्यों को साहसिक तरीके से और सशक्त रूप से प्रस्तुत किया है।

मुख्यमंत्री धामी ने इस फिल्म को देखने के बाद सभी से आग्रह किया कि वे इस फिल्म को जरूर देखें, ताकि गोधरा कांड के उस काले अध्याय के सच से अवगत हो सकें। उन्होंने कहा कि फिल्म ने घटनाओं का तथ्यात्मक चित्रण और जीवंत अभिनय के साथ उन घटनाओं के असली पहलुओं को सामने लाया है, जो हर भारतीय के लिए जरूरी हैं।

सीएम धामी ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की पूरी टीम को इस साहसिक प्रयास के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी और इस कृति की सराहना की।

#TheSabarmatiReport #PushkarSinghDhami #GodhraIncident #HistoricalTruth #FilmOnHistory #VikrantMassey #Gujarat #CourageousCinema #TruthRevealed #IndianHistory #IndianCinema

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here