देर रात धनौरी-कलियर सड़क पर कार में लगी आग, पुलिस और दमकल विभाग ने आग पर पाया काबू, चालक सुरक्षित।

हरिद्वार – शुक्रवार की देर रात धनौरी और कलियर के बीच एक कार में अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही कलियर पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। कार का चालक सुरक्षित रूप से बाहर निकलने में सफल रहा, लेकिन कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई।

जानकारी के अनुसार, पिरान कलियर निवासी आसिफ अपनी कार में सवार होकर धनौरी से कलियर की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह धनौरी और कलियर के बीच दो सड़कों पर पहुंचे, उनकी कार में अचानक आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही चेतककर्मी रविन्द्र बालियान और उनकी टीम मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग को सूचित किया। दमकल विभाग की टीम और कलियर पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।

थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि देर रात कार में आग लगने की सूचना मिलने के बाद पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। गाड़ी का चालक सुरक्षित बच गया है, हालांकि कार पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई।

#Haridwar #CarFire #DhanouriKalierRoad #FireIncident #Asif #KalierPolice #FireDepartment #RescueOperation #DriverSafe #CarDestroyed #LateNightIncident #FireControl #FireSafety #EmergencyResponse #HaridwarNews #UttarakhandNews #Accident #FireAccident #SafetyFirst

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here