राज्यपाल गुरमीत सिंह का केदारनाथ धाम दौरा, बाबा की पूजा अर्चना कर ली विकास कार्यों की जानकारी।

0
34

रुद्रप्रयाग – उत्तराखण्ड के राज्यपाल, रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने सोमवार को केदारनाथ धाम का दौरा किया। उन्होंने बाबा केदार का रुद्राभिषेक कर विशेष पूजा अर्चना की और प्रदेश की प्रगति एवं खुशहाली के साथ ही विश्व जनकल्याण की कामना की।

राज्यपाल के दौरे के दौरान, उन्होंने केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यों की जानकारी भी प्राप्त की। जिलाधिकारी डा. सौरभ गहरवार ने वीआईपी हेलीपैड पर पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया।

श्रद्धालुओं का अभिवादन

राज्यपाल ने तीर्थ पुरोहित समाज और मुख्य पुजारी से मिलकर उन्हें रुद्राक्ष और फूल मालाओं से सम्मानित किया। पूजा के बाद, उन्होंने मंदिर प्रांगण में खड़े श्रद्धालुओं का अभिवादन किया और बाबा केदार के जयकारे लगवाए। उन्होंने कहा, “यह हमारा सौभाग्य है कि हम आज बाबा केदार की पवित्र धरती पर मौजूद हैं।”

चार धाम यात्रा की जानकारी

राज्यपाल ने कहा कि चारधाम यात्रा अपने अंतिम चरण में है, जिसमें अब तक लगभग 43 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं। उन्होंने यात्रा में आई कठिनाइयों के बावजूद शासन-प्रशासन द्वारा प्रदान की गई सुविधाओं की सराहना की।

केदारनाथ में चल रहे निर्माण कार्य

गुरमीत सिंह ने केदारनाथ धाम में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों, इंजीनियरों और श्रमिकों की मेहनत की सराहना की, जो विषम परिस्थितियों में दिन-रात काम कर रहे हैं। उन्होंने श्रमिकों और कार्मिकों की स्वास्थ्य और खान-पान का विशेष ध्यान रखने की बात भी कही।

#KedarnathDham #Governor #GurmeetSingh #RudraAbhishek #Reconstruction #Development #Kedarnath #CharDhamYatra #Update #Uttarakhandnews #Pilgrimage #Statistics

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here