देहरादून एयरपोर्ट पर विंटर शेड्यूल 27 अक्टूबर से लागू, डीजीसीए ने कुल 33 उड़ानों को दी मंजूरी।

देहरादून – देहरादून एयरपोर्ट पर आगामी 27 अक्टूबर से विंटर शेड्यूल लागू होने जा रहा है। इस शेड्यूल के तहत नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कुल 33 उड़ानों को मंजूरी दी है। यह विंटर शेड्यूल मार्च के अंत तक प्रभावी रहेगा।

इंडिगो को मिली सबसे अधिक उड़ानों की अनुमति
देहरादून एयरपोर्ट को प्राप्त विंटर शेड्यूल में विमानन कंपनी इंडिगो को कुल 15 उड़ानों की अनुमति दी गई है। इनमें जयपुर की तीन, अहमदाबाद की एक, दिल्ली की चार, मुंबई की एक, हैदराबाद की दो, पुणे की एक, कोलकाता की एक, लखनऊ की एक और बंगलुरु की एक फ्लाइट शामिल हैं।

अन्य एयरलाइंस की उड़ानें
विस्तार एयरलाइंस की कुल तीन फ्लाइट मुंबई, दिल्ली, और बेंगलुरु के लिए उड़ान भरेंगी। एलाइंस एयर की कुल आठ उड़ानें संचालित की जाएंगी, जिनमें दिल्ली की चार, अयोध्या की एक, कुल्लू की एक, पंतनगर की एक, और अमृतसर की एक उड़ान शामिल है।

इसके अलावा, फ्लाईबिग की दो उड़ानें मुरादाबाद और पिथौरागढ़ के लिए संचालित की जाएंगी। नई विमानन कंपनी आकाशा एयरलाइंस की दो उड़ानें भी मुंबई और बेंगलुरु के लिए उपलब्ध रहेंगी।

#Dehradun #Airport #WinterSchedule #DGCA #IndigoAirlines #Flight #Schedule #AirTravel #DomesticFlights #Aviation #Airlines #FlightOperations #CivilAviation #AkasaAirlines #AirIndia #RegionalFlights #TravelUpdates #Uttarakhandnews

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here