मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक, इन प्रस्तावों पर लगी मुहर।

देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में करीब 30 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुंचाना सरकार का मुख्य उद्देश्य है।

पशुपालन में सुधार
पहाड़ की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए एक नई योजना बनाई गई है। इसमें 10,000 भेड़-बकरी पालकों को आईटीबीपी को मटन उपलब्ध कराने का प्रस्ताव है। इसके साथ ही, 1,000 कुकुर पालक और 500 मछुआरे आईटीबीपी को ट्राउट फिश सप्लाई करेंगे, जिससे लगभग 2,000 करोड़ की कमाई होगी। चमोली, पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी की सहकारी समितियां यह सप्लाई देंगी।

मानव वन्य जीव संघर्ष निधि
कैबिनेट ने मानव वन्य जीव संघर्ष निधि नियमावली को मंजूरी दी है, जिसमें 2 करोड़ का फंड होगा। यदि पालतू जानवर की मौत होती है, तो ग्राम प्रधान और वन अधिकारी इसकी पुष्टि करेंगे।

उच्च शिक्षा में विशेष पहल
उच्च शिक्षा विभाग ने 5 मेधावी छात्रों को यूनाइटेड किंगडम में पढ़ाई के लिए विशेष अवसर प्रदान करने का निर्णय लिया है। कौशल विकास विभाग के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में आने वाले अभ्यर्थियों के लिए भोजन और ठहरने की व्यवस्था भी की जाएगी।

एमएसएमई को समर्थन
यूके इस्पाइस सोसाइटी में 17 पदों के सृजन को मंजूरी दी गई। इसके अलावा, पशु सेवा केंद्र को पशु चिकित्सालय में बदलने के लिए भी अनुमति दी गई।

मलिन बस्तियों को राहत
सरकार ने मलिन बस्तियों के लिए विशेष प्राविधान संशोधन अध्यादेश को मंजूरी दी है, जिसके तहत राहत अवधि 6 साल से बढ़ाकर 9 साल कर दी गई है।

जल जीवन मिशन
जल जीवन मिशन की प्रभावी संचालन के लिए सभी संबंधित विभागों को शामिल किया जाएगा।

#Uttarakhand #CabinetMeeting #ChiefMinister #PushkarSinghDhami #AnimalHusbandrySchemes #HumanWildlifeConflictFund #HigherEducation #Initiatives #Study #Opportunity #MSME #support #SlumRehabilitation #Ordinance #WaterManagement #Policies #UttarakhandNews

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here