नई दिल्ली – दिल्ली के रोहिणी में सीआरपीएफ स्कूल के बाहर हुए भीषण धमाके के बाद देर रात पाकिस्तान से चलने वाले टेलीग्राम चैनलों पर खालिस्तानी आतंकियों के शामिल होने का दावा किया जा रहा है। टेलीग्राम चैनल ‘जस्टिस लीग इंडिया’ पर सीसीटीवी फुटेज साझा करते हुए इस धमाके का आरोप लगाया गया है, जिसके बाद यह सूचना कई अन्य चैनलों पर भी फैलाई गई है।
दिल्ली पुलिस की कार्रवाई
दिल्ली पुलिस ने टेलीग्राम मैसेंजर को पत्र लिखकर चैनल ‘जस्टिस लीग इंडिया’ के बारे में जानकारी मांगी है। धमाके की जगह पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और अन्य केंद्रीय एजेंसियों ने भी निरीक्षण किया है। प्रारंभिक जांच में देसी बम के इस्तेमाल की आशंका जताई गई है।
धमाके की गंभीरता
इस धमाके की आवाज दो किलोमीटर दूर तक सुनाई दी और आसपास के क्षेत्र में धुआं छा गया। गनीमत रही कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ, हालांकि कई गाड़ियों और दुकानों के शीशे टूट गए। पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि धमाके की सूचना सुबह 7:47 बजे मिली थी।
सुरक्षा बढ़ाई गई
धमाके के बाद पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और अन्य क्षेत्रों में भी अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। एफएसएल टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर सैंपल लिए हैं और प्रारंभिक जांच में कुछ तारनुमा चीजें और सफेद पाउडर बरामद किया गया है।
13 साल बाद दिल्ली में धमाका
यह धमाका दिल्ली में पिछले 13 सालों में हुआ पहला ऐसा बड़ा धमाका है, जिससे सुरक्षा एजेंसियों में खलबली मच गई है। इससे पहले, 2011 में दिल्ली हाईकोर्ट में हुए धमाके में 11 लोग मारे गए थे।
स्थानीय स्थिति
धमाके के समय स्कूल के आसपास बच्चे नहीं थे, क्योंकि रविवार की छुट्टी थी। सीआरपीएफ स्कूल में सुरक्षा बलों के अधिकारियों के बच्चे पढ़ते हैं। धमाके की जगह से 50 मीटर दूर 20 लोग मौजूद थे, सभी सुरक्षित हैं।
#RohiniBlast #Khalistani #Terrorists #TelegramChannels #DelhiPolice #Investigation #NIA #Inspection #CrudeBombExplosive #SecurityAgenciesAlert #JusticeLeagueIndia #Delhi