38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारी में तेज़ी, 20 अक्तूबर की अंतिम डेडलाइन, हर घंटे ली जा रही रिपोर्ट।

देहरादून – राज्यभर में 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन की तैयारियों के लिए अंतिम तारीख 20 अक्तूबर निर्धारित की गई है। रविवार को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर की शूटिंग रेंज के शेष कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।

सभी तैयारियों की प्रगति की हर घंटे रिपोर्ट ली जा रही है। यह शूटिंग रेंज बहुत पहले तैयार हो जानी थी, लेकिन मई-जून में लोकसभा चुनावों और अन्य कारणों से इसमें देरी हुई। अब राष्ट्रीय खेलों की तारीख तय होने के साथ, कॉलेज में तैयारियां अंतिम चरण में हैं।

खेल निदेशालय का दावा है कि राज्यभर में खेलों के आयोजन की तैयारियां लगभग पूरी हैं। भारतीय ओलंपिक संघ से आयोजन की तारीख की घोषणा के बाद, तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए युद्धस्तर पर काम जारी है। फिलहाल खेल स्टेडियम, मैदान और वाटर स्पोर्ट्स से संबंधित संसाधनों की उपलब्धता पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।

राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में अस्थायी तौर पर राष्ट्रीय खेल सचिवालय संचालित किया जा रहा है, जहां खेल अधिकारियों की टीम सुबह 8 से रात 10 बजे तक दो शिफ्ट में काम कर रही है। सुबह की शिफ्ट में विशेष प्रमुख सचिव भी मौजूद रहते हैं।

अमित सिन्हा ने कहा, “खेल तैयारियों की हर घंटे निगरानी की जा रही है। महाराणा प्रताप कॉलेज की अंतरराष्ट्रीय शूटिंग रेंज अगले आठ दिनों में तैयार हो जाएगी, जिसके बाद यहां अभ्यास शुरू होगा।”

राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को लेकर सभी संबंधित विभागों में उत्साह और सक्रियता का माहौल बना हुआ है।

#NationalGames #Preparations #Deadline #InternationalShootingRange #ProgressReport #Sports #RajivGandhiStadium #PracticeSessions #SportsFacilities

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here