देहरादून – ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के लिये एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (A.N.T.F.) को उत्तराखण्ड के सभी जिलों में कड़ी निगरानी रखते हुए कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिसके तहत में आज उत्तराखण्ड एसटीएफ की एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा थाना खटीमा क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए चकरपुर बनमंडी महादेव मंदिर के पास से दो व्यक्ति हरविंदर सिंह और जसंदीप सिंह को 01 किलो 527 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों ने पूछताछ पर बताया कि बरामद की गयी स्मैक को वह उत्तर प्रदेश के मीरगंज से बबलू नामक व्यक्ति से लेकर आया था। जिसको आज नेपाल में किसी लाला को बेचने जा रहे थे। ANTF टीम द्वारा पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नाम की जानकारी हुई है जिन पर अलग से कार्यवाही की जायेगी। तस्करी के धन्धे में लिप्त् अभियुक्तगण पिछले 2 सालों से मीरगंज से स्मैक लाकर नेपाल में अपने फिक्स एजेण्टों को सप्लाई कर रहे थे ।