हरिद्वार – चारों धामों के नामों के दुरुपयोग को रोकने को लेकर कैबिनेट में पास किए गए प्रस्ताव का हरिद्वार के साधु संतों ने स्वागत किया है। हरिद्वार के कनखल स्थित महानिर्वाणी अखाड़े में साधु संतों ने जिले के डीएम एसएसपी को धन्यवाद ज्ञापन देकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया।
संतों का कहना है कि दिल्ली में एक ट्रस्ट के द्वारा केदारनाथ धाम नाम से मंदिर बनाया जा रहा था जिसको लेकर साधु संतों ने आपत्ति की थी, और उसके बाद मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड के प्रमुख धार्मिक स्थलों के नाम के दुरुपयोग को रोकने को लेकर नियम बनाने का आश्वासन दिया था। बृहस्पतिवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में इसको लेकर प्रस्ताव पास किया गया है। इसलिए वे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जाता रहे हैं।