सहस्त्रताल रेस्क्यू अभियान से वायु सेना व एसडीआरएफ ने ट्रैकरों को निकाला सुरक्षित।

उत्तरकाशी – उत्तरकाशी-टिहरी जनपद की सीमा पर करीब 14500 फीट की ऊंचाई पर स्थित सहस्त्रताल में फंसे नौ ट्रैकरों की मौत हो गई है। जिसमें 6 ट्रैकरों के शव नटीन हेलिपैड लाए गए है। साथ ही 10 ट्रैकरों को देहरादून भेज दिया गया है और 3 ट्रैकर अभी नटीण-भटवाड़ी में रुके हैं, 2 सिल्ला गांव के रास्ते वापस लौट रहे है।

वायु सेना और एसडीआरएफ तथा अन्य संगठनों के द्वारा चलाये जा रहे रेस्क्यू अभियान में सुरक्षित निकाले गए ट्रैकर्स की सूची

ट्रैकर्स जिन्हें रेस्क्यू कर देहरादून भेजा गया है

1. सौम्या कनाले
2. स्मृति डोलस
3. शीना लक्ष्मी
4. एस शिवा ज्योति
5. अनिल जमतीगे अरुणाचल भट्ट
6. भारत बोम्मना गौडर
7. मधु किरण रेड्डी
8. जयप्रकाश बी एस

रेस्क्यू किये गए ट्रैकर्स जो अभी नटीण-भटवाड़ी में रुके हैं

1. एस सुधाकर
2. विनय एम के
3. विवेक श्रीधर

सिल्ला गांव के रास्ते वापस लौट रहे ट्रैकर्स
1. नवीन ए
2. रितिका जिंदल

ट्रैकर्स जिनके शव नटीन हेलिपैड पर लाये गए हैं
1. सिंधु वाकेलाम
2. आशा सुधाकर
3. सुजाता मुंगुरवाडी
4. विनायक मुंगुरवाडी
5. चित्रा प्रणीत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here