फिर से चार दिन के लिए बंद हो गया मनसा देवी रोपवे, पैदल नापनी पड़ेगी मनसा देवी मंदिर तक की यात्रा।

हरिद्वार – मनसा देवी मंदिर पर चलने वाला रोपवे फिर से चार दिन के लिए बंद हो गया है। इससे श्रद्धालुओं को मंगलवार से ही मनसा देवी की यात्रा पैदल नापनी पड़ी। अब 20 दिसंबर से यात्री राेपवे से सफर शुरू कर सकेंगे।

31 दिसंबर को मनसा देवी मंदिर पर चलने वाला रोपवे समय समाप्त होने पर बंद कर दिया गया था। बाद में हाईकोर्ट के आदेश पर 13 जनवरी से रोपवे का संचालन शुरू कर दिया गया। इससे 12 दिन बाद यात्रियों को रोपवे से यात्रा करने का अवसर मिलने लगा, लेकिन अब फिर पांच दिन रोपवे चलने के बाद चार दिन के लिए बंद कर दिया गया है।

इस बार रोपवे का वार्षिक रख-रखाव के लिए मरम्मतीकरण किया जाना है। इसलिए, उसे यात्रियों के लिए बंद किया गया है। रोपवे बंद रहने से श्रद्धालुओं को मायूस होकर लौटना पड़ा, उन्हें पैदल मार्ग से मंदिर आना-जाना पड़ा।

रोपवे का संचालन करने वाली कंपनी ऊषा ब्रेको के महाप्रबंधक मनोज डोभाल ने बताया कि सुरक्षा उपकरणों की जांच पड़ताल और मरम्मतीकरण कर 20 जनवरी से रोपवे का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। इससे यात्री रोपवे से मनसा देवी मंदिर के दर्शन करने के लिए यात्रा कर सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here