शिवरात्रि पर भगवान शिव का जलाभिषेक जारी, बम बम भोले के जयकारों से पूरा हरिद्वार गुंजायमान।

हरिद्वार – शिव का प्रिय मास सावन की शिवरात्रि आज मनाई जा रही है। भोले बाबा की ससुराल कनखल के दक्षेश्वर महादेव मंदिर में भोर से ही श्रद्धालु जलाभिषेक को पहुंच रहे हैं।

हरकी पैड़ी पर भक्त पावन डुबकी लगा रहे हैं। उसके बाद गंगाजल भरकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो रहे हैं। हरिद्वार के सभी मंदिरों में सुबह से ही हो रहा जलाभिषेक। हरिद्वार शहर से लेकर देहात तक मंदिरों में शिव भक्तों की धूम है। बम बम भोले के जयकारों से पूरा हरिद्वार गुंजायमान है।

भगवान भोले शंकर को अति प्रिय गंगाजल, बेलपत्र, भांग, धतूरा चढ़ाकर शिवकृपा की कामना कर रहे हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here