पुरोला जाने से रोके जाने पर पर सड़क पर बैठकर कर रहे थे सभा, पुलिस ने तीन दर्जन से अधिक लोगों को किया गिरफ्तार।

उत्तरकाशी – विभिन्न हिंदू संगठनों द्वारा पुरोला में आज (गुरुवार) को प्रस्तावित महापंचायत को रोकने के लिए धारा 144 लागू की गई है। जिससे गुस्साए बड़कोट/नौगांव के हिंदू संगठनों से जुड़े लोग पुरोला की ओर निकल पड़े। लेकिन स्थानीय पुलिस ने सभी को राजगढ़ी रोड के पास रोक दिया। जिससे गुस्साए लोग बीच सड़क पर ही सभा करने लगे। जिसके बाद नौगांव पुलिस ने करीब तीन दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

आज प्रस्तावित महापंचायत को लेकर धारा 144 लागू होने के बाद भी बड़कोट और नौगांव से विभिन्न संगठन के लोग पुरोला की ओर निकले। लेकिन पुलिस ने सभी को नौगांव राजगढ़ी रोड के पास रोक दिया। जिसके बाद विभिन्न संगठन से जुड़े लोग सड़क पर बैठकर सभा करने लगे। पुलिस और प्रशासन द्वारा उनको काफी समझाया गया, लेकिन वह नहीं माने। जिसके बाद नौगांव पुलिस द्वारा यमुनाघाटी “हिन्दू जागृति संगठन” के अध्यक्ष केशव गिरी महाराज, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजा राम जगुड़ी और नौगांव व्यापार मंडल अध्यक्ष जगदीश असवाल सहित तीन दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के दौरान एसडीएम बड़कोट जितेंद्र शर्मा व एसएचओ गजेंद्र दत्त बहुगुणा मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here