ब्रेकिंग: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सेवक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लगाई रात्रि चौपाल, सुनी लोगों की समस्याएं।

उत्तरकाशी – मुख्य सेवक आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दो दिवसीय उत्तरकाशी जनपद भ्रमण के अंतर्गत आज सांयः मुख्यमंत्री धामी ने ग्राम नेताला पहुंचकर ग्रामीणों के मध्य चौपाल लगाकर समस्याओं को सुना।

ग्रामीणों में देखने को मिला उत्साह

इस अवसर पर मुख्यमंत्री को अपने मध्य पाकर ग्रामीणों में भारी उत्साह देखने को मिला।


स्थानीय लोगों ने कहा कि उत्तराखंड के 22 साल के इतिहास में धामी के रूप में पहला मुख्यमंत्री देखने को मिला है जो इस प्रकार चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनते है।

गढ़वाल कुमाऊं की राजनीति से परे हटकर उत्तराखंड के सर्वांगीण विकास और जन जन के सरोकार को जीवंत करने के भगीरथ प्रयास को स्थानीय जनता ने खुलकर समर्थन दिया।


चौपाल के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नेताला स्थित होमस्टे में ही रात्रि विश्राम करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here