हरिद्वार – हरिद्वार ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में दो दिन पूर्व गुमशुदा हुई बुजुर्ग महिला का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस द्वारा किए गए खुलासे में चौंकाने वाला मामला सामने आया है।
जिसमें आरोपी ने चोरी के इल्जाम से बचने के लिए बुजुर्ग महिला को पथरी क्षेत्र में नहर में फेंक दिया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी वसीम पुत्र मीर हसन निवासी पॉव धोई ज्वालापुर हरिद्वार को गिरफ्तार किया और उसके पास से चोरी किए गए सोने के जेवर भी बरामद कर लिए है।
एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि बुजुर्ग महिला के पुत्र निखिल कुमार द्वारा दो दिन पूर्व गुमशुदगी ज्वालापुर कोतवाली में दर्ज कराई गई थी। बुजुर्ग महिला घर से लापता हो गई और घर में उनका नाबालिक पोता भी था। मामला संदिग्ध लग रहा था। पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए आसपास के सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया, तो पता लगा बुजुर्ग महिला ई-रक्शा के माध्यम से गई थी और उनके साथ एक व्यक्ति भी था। ई रिक्शा चालक से पूछताछ की गई तो पता चला बुजुर्ग महिला पथरी गंग नहर के पास गई थी। संदिग्ध के आधार पर जब वसीम जो बुजुर्ग महिला के साथ गया था।
उससे पूछताछ की गई तो सारी घटना सामने आई कि वसीम ने पूर्व में बुजुर्ग महिला के घर पुताई का कार्य करते हुए जेवर चोरी किए थे। जिसका शक बुजुर्ग महिला को उसके ऊपर हो गया वसीम ने चोरी के आरोप से बचने के लिए बुजुर्ग महिला को बहला-फुसलाकर झाड़-फूंक वाले बाबा से चोरी की घटना का पता लगाने के लिए पथरी गंग नहर के पास ले गया और बुजुर्ग महिला से सोने के जेवर उतरवाकर गंग नहर में धक्का दे दिया। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी किए गए जेवर और घटना के दिन बुजुर्ग महिला से लिए गए जेवर भी बरामद कर लिए हैं।