देहरादून – उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद में पिछले दो दिनों से कोरोना संक्रमितों की संख्या आचानक बढ़ने लगी है। बीते रोज उत्तराखंड में कोरोना के 11 मरीज सामने आए थे, जिनमे से अल्मोड़ा में 9 और देहरादून में 2 कोरोना संक्रमित मिले। वहीँ आज राज्य में 7 कोरोना के मरीज मिले है। जो सभी संक्रमित अल्मोड़ा के ही रहने वाले है। बता दें कि पिछले एक सप्ताह से राज्य में कोरोना पूरी तरह से खत्म होते दिखाई दे रहा था क्यूंकि एक भी मरीज में कोरोना संक्रमण की पुष्टि नहीं हो रही थी। ऐसे में अल्मोड़ा में आचानक बढ़ रहे कोरोना संकर्मितों से जिला स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गयी है। राहत की खबर यह है कि पिछले लंबे समय से कोरोना के चलते किसी भी मरीज की मौत नही हुई है।