सरकारी नौकरी के नाम पर युवाओं से करोड़ों की ठगी करने वाला युवक गिरफ्तार, लंबे समय से चल रहा था फरार।

अल्मोड़ा – सरकारी नौकरी के नाम पर कुमाऊं के चार जिलों में करीब 100 से अधिक युवाओं से दो करोड़ रुपए से  ज्यादा की ठगी के मोस्ट वांटेड आरोपी को अल्मोड़ा पुलिस में देहरादून से गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी के खिलाफ अल्मोड़ा, नैनीताल, उधम सिंह नगर, बागेश्वर जिलों में 14 मुकदमे दर्ज है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा प्रदीप कुमार राय ने प्रेस वार्ता में बताया कि आरोपी रितेश पांडे हल्द्वानी का रहने वाला है। अल्मोड़ा जिले के 15 युवाओं से सरकारी नौकरी के नाम ठगी की। मामले की जांच सीओ अल्मोड़ा और एसओ दन्या को सौपी। आरोपी ने 4 जिलो में अलग अलग लोगो से नौकरी लगाने के नाम पर करीब 2 करोड़ रुपए की ठगी की।

आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था। जिस पर ढाई हजार रुपए का इनाम रखा गया था। दन्या व एसओजी पुलिस ने आरोपी को देहरादून के शास्त्री नगर से गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी की संपत्ति की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here