एंकर – प्रदेश के पूर्व डीजीपी बी एस सिद्धू की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही।। पूर्व डीजीपी बीएस सिद्धू समेत आठ लोगों पर देहरादून जनपद के राजपुर थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। राजपुर में जमीन कब जाने को लेकर यह मामला सामने आया है।। बताया गया है कि आरक्षित वन भूमि के अंतर्गत कब्जाई हुई जमीन थी जिसमें बिना अनुमति के पेड़ भी काटे गए थे इस पूरे प्रकरण पर पहले भी मामला सामने आया था लेकिन अब एक बार फिर से यह मामला सुर्खियों में आ गया है क्योंकि पूर्व डीजीपी समेत 8 लोगों पर मुकदमा किया गया है।। इस मामले पर बोलते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश में इस तरह के जब जब मामले आते हैं तब तक विधिक राय लेते हुए विधिक कार्यवाही की जाती है। उन्होंने कहा कि इस मामले में भी सरकार पूर्ण कार्रवाई करेगी और अगर कोई भी दोषी पाया जाता है तो उस पर निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।