चमोली/हेमकुंड – सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब और बद्रीनाथ धाम की चोटियों में सुबह से हो रही बर्फबारी।
बारिश होने से निचले इलाकों में भी बढ़ने लगी ठंड। बर्फबारी होने से हेमकुंड में भी बढ़ी ठंड।
बर्फबारी होने के बाद भी श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नही। 10 अक्टूबर को होने है हेमकुंड साहिब कपाट बंद।