पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अंकिता भंडारी के परिजनों से की मुलाकात, आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की कही बात।

पौड़ी – प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सोमवार को मृतिका अंकिता भंडारी के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे, हरीश रावत ने परिजनों से मुलाकात कर दुख प्रकट किया। साथ ही आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने और परिजनों को न्याय दिलवाने की बात कही।

ग्रामीणों ने पूर्व सीएम को ज्ञापन देते हुए मृतिका अंकिता के नाम से सड़क और किसी स्कूल का नाम रखने की मांग की साथ ही आर्थिक सहायता के रूप में एक करोड़ की धनराशि और सरकारी नौकरी की भी मांग की।

पूर्व सीएम ने बयान देते हए कहा कि आखिर कौन वो सफेद पोश था जिसके लिए अंकिता पर दबाव बनाया जा रहा था। उसकी भी प्रमुखता से जांच होनी चाहिए।

साथ ही आशंका जताई कि यह घटना बड़े बड़े सफेद पोशों से जुड़ी है वरना रातों रात आनन फानन में उस रिजॉर्ट को तोड़कर साक्ष्य मिटाने का काम नही किया जाता।

वहीं अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी ने कहा की वीरांगना अंकिता के नाम से स्कूल और उनकी सड़क का नाम रखा जाए, साथ ही फ़ास्टट्रेक कोर्ट में मामले को चलाकर अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही करते हुए फांसी की सजा दी जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here