देहरादून – वित्त व शहरी विकास मंत्री इन दिनों जर्मनी के स्टडी टूर पर है। जबकि उनके कार्यकाल में रहते हुए विधानसभा में नियुक्तियों की जांच चल रही है। ऐसे में सवाल उठाए जा रहे हैं कि जिस व्यक्ति पर जांच चल रही हो उसे विदेश कैसे भेज दिया गया। क्योंकि सबसे ज्यादा सवाल इस को लेकर उठ रहे हैं कि यदि कमेटी को जांच में सहयोग चाहिए होगा तो फिर कमेटी जांच कैसे करेंगी।
इसको लेकर भाजपा ने कहा है कि यदि कमेटी को आवश्यकता पड़ती है तो मंत्री को विदेश दौरे से बीच में भी बुलाया जा सकता है।