पौड़ी – पौड़ी शहर में संचालित हो रही दवाइयों की दुकानों पर शुक्रवार को वरिष्ठ औषध निरीक्षक और सीओ पौड़ी ने संयुक्त रूप से औचक निरीक्षण किया।
शहर के विभिन्न दुकानों पर जाकर दुकानों का स्टॉक, एक्सपाइरी डेट की दवाइयां और सीसीटीवी देखा गया।
वरिष्ठ ड्रग इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि शहर की विभिन्न दवाई की दुकान ऊपर जाकर निरीक्षण किया गया।
जिसमें कई दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए हैं, जो कि अनिवार्य तौर पर लगाए जाने हैं, इन सभी दुकानदारों को निर्देशित किया गया है कि एक सप्ताह के अंदर सीसीटीवी लगवा लें अन्यथा उनके लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।